¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | भावेश ने खोले पायल के राज – रौनक शादी से भागा! | 10 April | Zee TV

2025-04-10 153 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। भावेश पायल को धमकाता है कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए तो वह उसकी पूरी साजिश सबके सामने ला देगा और रौनक से उसकी शादी नहीं होने देगा। इसी बीच, रौनक प्रार्थना को लेकर सपना देखता है और शादी से ठीक पहले सबके सामने वहां से भाग जाता है। उधर, गायत्री भावेश और पायल की बात सुन लेती है और सच्चाई जानकर हैरान रह जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रौनक और प्रार्थना की शादी हो पाएगी या पायल की साजिश फिर एक बार काम कर जाएगी।